बुरहानपुर– प्रदेश स्तरीय 1000 पत्रकारों का महासम्मेलन, सशक्त पत्रकार समिति एवं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में लिया निर्णय।
बुरहानपुर। आज मंडी बाजार स्थित मीडिया हाउस पर सशक्त पत्रकार समिति एवं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों की बैठक आहूत की गई, जिसमें आगामी होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि बुरहानपुर में जल्द ही सशक्त पत्रकार समिति एवं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसकी तारीख एवं व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 1000 से अधिक पत्रकार शामिल होंगे। जिनके ठहरने, एवं भोजन और स्टेशन से लाने व ले जाने की व्यवस्था दोनों ही संस्था द्वारा की जाएंगी। वहीं युनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने बताया कि इस तरह का भव्य कार्यक्रम बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जिसके लिए पूर्व से तैयारी की जा रही है। संभवत जल्द ही इस कार्यक्रम की तारीख की भी घोषणा की जाएगी। बता दे की बुरहानपुर में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित होगा जिसमें 1000 से अधिक पत्रकारों के जुटने की संभावना है। इस अवसर पर अनिल महाजन को सशक्त पत्रकार समिति में संभाग महामंत्री बनाया गया, जिनको सभी पत्रकारों ने बधाई दी। इस दौरान नितिन इंगले, राजेश जाधव, संजयसिंह शिंदे, नरेश चौकसे, अनिल महाजन, एजाज खान, विनोद लौंढे, दिलीप कुमार मोरे, मनोज गावंदे, तौकीर आलम, वासिद खान, शेख सत्तार संदीप भालसिंह, प्रीतम महाजन, मुजफ्फर अली, शेख अजहर, भगवानदास शाह, बबलू डोडवे, निलेश महाजन जसोंदी, सागर चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।