बुरहानपुर । बुरहानपुर में काँग्रेस नेताओ ने जिला कार्यपालन यंत्री कार्यालय का घिराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया । कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा शिवराज सरकार तानाशाही रवैया से कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाना चाहती है जिसको लेकर बुरहानपुर युवा कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खोरी को लेकर जिला युवा कांग्रेस बुरहानपुर द्वारा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उबैद उल्लाह और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नज़ीर अंसारी के नेतृत्व में जिला कार्यपालन यंत्री के कर्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन घिराव किया ।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उबैद उल्लाह ने बताया जिस तरह मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खोरी चल रही है इसकी आवाज को हमारे वरिष्ट नेताओं ने प्रदेश सरकार की इस कमीशन खोरी को उजागर किया तो हमारे नेताओं की आवाज को दबाकर उनके उपर भाजपा सरकार झूठे मुकदमा दर्ज कर दिए गए । जिला कार्यपालन यंत्री कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे काँग्रेस नेताओ को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाए गए । परंतु कांग्रेस नेता लगातार बैरिकेट्स पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे ताकि कार्यपालन यंत्री कार्यालय में घुस सके
विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी,जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा,नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकील औलिया,पार्षद इस्माईल अंसारी,पार्षद फहीम हाशमी,इंटक जिला अध्यक्ष रफीक गुल मोहम्मद,पार्षद अजय उदासीन,पार्षद हमीद डायमंड,सहित अधिक संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।