spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरव्यक्ति में ताकत हो न हो व्यक्तित्व में ताकत होना चाहिए,बुरहानपुर से...

व्यक्ति में ताकत हो न हो व्यक्तित्व में ताकत होना चाहिए,बुरहानपुर से नफरत की राजनीति को उखाड़कर फेंकूंगा-हर्षवर्धन सिंह चौहान

बुरहानपुर। मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो जीतने के बाद विकास भी करूंगा। युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी करूंगा और नफरत की राजनीति को बुरहानपुर से उखाड़कर फेंकूंगा।यह बात निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिवंगत सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर अंकिता टॉकिज के पास तारवाला बोरवले के सामने रविवार शाम कही।

उन्होंने कहा- जितने हम आज यहां कार्यालय के उद्घाटन में लोग उपस्थित हुए है न आगे आने वाले समय में लोगों के यहां सभा में इतनी भीड़ नहीं रहेगी, क्योंकि धुलकोट से अमुल्ला से जलगांव जामोद से बार बार थोड़ी लोग आने वाले हैं। वह एक बार आ गए तो आ गए। कल की सभा में मैं कह रहा हूं कि मुझे एक ही बात चुभ रही है। कल की सभा में बड़े बड़े लोगों के जिनके आदर्शों पर हम चल रहे हैं। स्व. नंदकुमार सिंह चौहान, स्व. अमृतलाल तारवाला, गबा बा। कभी उनकी सुध ली क्या किसी ने। मैं गया था 85 साल की उम्र में जब गबा बा अपनी आखिरी सांसे ले रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि नंदू भैया कहां हैं। चुनाव जीत रहे हैं कि नहीं। वहां तक उतरे हुए हैं लोगों के दिलों में नंदू भैया। वह गबा बा जिनका नाम कल मंच से लिया गया उनका बेटा धनराज पाटिल जब बुरहानपुर से एक शिक्षामंत्री थीं तो घबराता था। छिपकर निकलता था कि बुरहानपुर से न जाने कहां भेज देंगी। उनका नाम लेने का आपको क्या अधिकार है। मंच से स्व. अमृतलाल तारवाला जी का नाम लिया गया। उनके छोटे भाई के साथ घर जाकर बदतमीजी की गई यह कौन बताएगा। परमानंद जी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम का उद्घाटन किन परिस्थितियों में किया गया। कुछ लोगों का पेट दुखता था। किन परिस्थितियों में उसका उद्घाटन हुआ था वह कौन बताएगा। कुछ लोग हवा उडा रहे हैं शहर में कि एक निर्दलीय विधायक क्या कर सकता है। एक निर्दलीय विधायक आपसे ज्यादा काम करके बताएगा। जो 15 साल आप मंत्री रहते नहीं कर पाए। जो सुरेंद्र सिंह विधायक रहते हुए नहीं कर पाए। वह आपका भाई 5 साल में विधायक रहते हुए आपसे ज्यादा काम करके बताएगा। मैंने पहले भी कहा था कि व्यक्ति में ताकत हो न हो व्यक्तित्व में ताकत होना चाहिए।

पिछले 15 साल में डंके की चोट में बोल सकता हूं नंदु भैया ने रोजगार दिया। जो ताप्ती मिल बंद हो गई थी। उन्होंने पूरे खंडवा लोकसभा को चमन बना दिया। आखिरी में कहा- मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो जीतने के बाद विकास भी करूंगा। युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी करूंगा और नफरत की राजनीति को बुरहानपुर से उखाड़कर फेंकूंगा। इस दौरान संत पुष्करानंद महाराज, नर्मदागिरी महाराज, शाहपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन, पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, ठाकुर प्रियांक सिंह सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।
…..

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!