- बुरहानपुर। प्रदेश में आए दिन हो रहे महिला अत्याचार और उत्पीडन को लेकर विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। दरअसल विदिशा में गरीब ब्राहम्ण परिवार के साथ दबंगों ने अत्याचार किया, जिसके कारण पिता-पुत्री को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पडा उसके विरोध में यह ज्ञापन नायब तहसीलदार मंजू कुमारी को दिया गया।
विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा के मुताबिक विदिशा में गरीब ब्राहम्ण के पिता और बेटी को दबंगों ने प्रताडित किया था। जिसके कारण दोनों ने ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वहीं दमोह में 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची से छेडछाड के विरोध में यह ज्ञापन सौंपा गया है। मीडिया प्रभारी नूतन दुबे ने बताया प्रदेशभर में आए दिन गरीब ब्राहम्णों को अत्याचार का शिकार होना पड रहा है। जिसके कारण हमने एकजुट होकर बेटियों के लिए आवाज उठाई है। ज्ञापन सौंपते वक्त पायल अवस्थी, अमिता शुक्ला, सविता मिश्रा, आशा तिवारी, विभा तिवारी, राधा तिवारी, दुर्गा दीक्षित, डाॅ. अनुपमा दीक्षित, कविता तिवारी और रेखा शर्मा मौजूद थे।