बुरहानपुर/शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में विकास पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम धामनगांव और इच्छापुर में खण्डवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा विभिन्न विकास कार्याे का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान उन्होंने धामनगांव से नांदखेड़ा मार्ग निर्माण 725.00 लाख रू. का भूमिपूजन किया। वहीं ईच्छापुर से खापरखेड़ा मार्ग निर्माण लागत राशि 325.00 लाख रू., सी सी रोड निर्माण मुख्यमार्ग से मुक्तिधाम तक ईच्छापुर लागत राशि रू 10.00 लाख, वृक्षारोपण कार्य ईच्छादेवी टेकड़ी पर लागत राशि 7.50 लाख रू. डीवाट्स निर्माण कार्य ईच्छापुर लागत राशि 3.39 लाख रू के कार्याे का भी भूमिपूजन किया गया।
सांसद श्री पाटील ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकास पर्व के तहत विभिन्न विकास कार्याे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों के लिए अनेको योजनायें चलाई जा रही है। योजनाओं का आगे आकर लाभ ले। पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थितजनों को लाभान्वित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्काे, मण्डी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उइके, मण्डी सचिव, तहसीलदार श्री रामलाल पगारे सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।