बुरहानपुर शहर में मंगलवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा ने प्रवेश किया था। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रात 9 बजे शहर के इकबाल चौक पर यात्रा सभा के रूप में पहुंची थी। गुटबाजी के चलते मंच पर ही कांग्रेस नेताओं में हंगामा हो गया। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा बुरहानपुर शहर के इक़बाल चौक में जन आक्रोश यात्रा के मंच पर ही भाषण को लेकर आपसी में ही कांग्रेस नेताओं में विवाद हो गया । दरअसल पुरा मामला अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी को भाषण नहीं देने को लेकर शुरू हुआ । फरीद काज़ी ने बताया की युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा मंच से नारे लगाने को लेकर हुआ था उन्होंने आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने बताया कि मंच से किसानों की रक्षा कौन करेगा, संविधान की रक्षा कौन करेगा, महिलाओं की रक्षा कौन करेगा, इसी दौरान फरीद काज़ी ने आपत्ति जताते हुए कहा की आप अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में होकर आप अल्पसंख्यक मुसलमान की रक्षा को बात क्यों नही करेन। जिसको लेकर अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काज़ी भाषण देने की मांग की परंतु जिला अध्यक्ष रिंकू टोंक द्वारा उन्हें रोका गया जिसको लेकर दोनों नेताओं में तीखी तकरार हो गई थी। वही फरीद काज़ी ने कहा अगर अपने समाज की बात करने पर पार्टी अगर अनुशासन हीनता की कार्यवाही करती है तो मैं उसके लिए राजी हूं ।
बीजेपी के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अजहर उल हक ने बताया कि कांग्रेस में लगातार अल्पसंख्यक को नकारा जा रहा है जबकि अल्पसंख्यक कांग्रेस की वोट बैंक मानी जाती है फिर भी कांग्रेस अल्पसंख्यक को दरकिनार रख रही है यह मामला पहली बार नहीं है इससे पहले भी अल्पसंख्यक नेता अबरार अहमद को अपमानित कर मंच उतार दिया गया था और इससे पहले कांग्रेस नेत्री नूरी खान को भी अपमानित किया गया था। भाजपा के अल्पसंख्यक नेता कहा कि कांग्रेस के जन आक्रोश यात्रा के गीत में भी अल्पसंख्यकों को अनदेखा किया गया ।
अल्पसंख्यक नेता फरीद काजी ने अपने ही पर्टी के नेता युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरियां द्वारा मंच से भाजपा के खिलाफ नारे लगाने को लेकर आपत्ती जताई। नारा भाजपा की धुनाई कोन करेगा हम करेगे इस तरह के नारे लगा कर आप किया पैगाम देना चाहते थे ,किया आप मुसलमानों से इनको पिटवाना चाहते हो, ये गलत मैसेज था उनका इस तरह के नारे नही लगाना चाहिये था ।
इसी नारेबाजी को लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अजहर उल हक ने पलटवार करते हुए कहा की विक्रांत भूरिया ने अपने आ संस्कारी होने का परिचय दिया है साथ ही उन्होंने कहा के शहर की जनता भली-बाती जानती है के पिछले 10 सालों से कौन किसकी धुनाई कर रहा है। पहले हमारी दो सिट हुआ करती थी । अब राज्यों से लेकर केंद्र तक हमारी सरकार है लगातार जनता कांग्रेस की धुनाई करती आ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस की ऐसी धुनाई करेगी के यह अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे