बुरहानपुर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उठा पटक जारी है और इस बीच निर्दलीय प्रत्याशियों और क्षेत्रीय दलों का दोनों प्रमुख दलों में विलय होने का सिलसिला तेज़ हो गया है।
इसी तारतम्य में बुरहानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरंेंद्र सिंह शेरा भैया को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने अपना समर्थन देते हुए उनका साथ देने का वादा किया है।
अपनी ओर से जारी एक नोटिस में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने लिखा कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान हम सभी मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कादर मोइनुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं और इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारीयों ने गहन मंथन के पश्चात वोट के विभाजन को रोकने के मद्देनजर यह कदम उठाया है और अब संगठन पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस और कांग्रेस का समर्थन करने वाले प्रत्याशियों का साथ देगा।
बुरहानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शेरा भैया को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दिया समर्थन, शेरा ने किया जीत का दावा
RELATED ARTICLES