बुरहानपुर।विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। बुरहानपुर में कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को निजी होटल में प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें कांग्रेस नेताओं ने हार की जिम्मेदारी स्वीकार की। साथ ही आरोप भी लगाए कि कांग्रेस भाजपा से चुनाव नहीं हारी, बल्कि एआईएमआईएम के कारण कांग्रेस के वोट कटे हैं। एआईएमआईएम को भाजपा की बी-टीम कहा। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस जिला प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, शेख रूस्तम ने कहा- न तो प्रदेश स्तर पर कोई बदलाव हो रहा है न जिला स्तर पर अध्यक्ष बदला जा रहा है। यह सब सोशल मीडिया पर चल रही महज अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा- कमलनाथ प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहते थे। शांति, समृद्धि, रोजगार, भ्रष्टाचारमुक्त करना चाहते थे। जनता को कोरे वादे नहीं चाहिए, लेकिन लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समर्पित होकर काम किया। सोशल मीडिया पर कमलनाथ के इस्तीफे को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेनिक न तो कमलनाथ इस्तीफा दे रहे है न ही बुरहानपुर जिलाध्यक्ष हट रहे हैं। हां हम अपनी हार को स्वीकार करते हैं। कमलनाथ ने भी पार्टी आलाकमान को अवगत कराया है। उन्होंने सैकड़ों रैलियां की, लेकिन जनता भाजपा के झूठे वादों में आ गई। हम हमारी बात आम वोटर तक पहुंचाने में पिछड़ गए। भाजपा हारी हुई थी, लेकिन अपनी हार को जीत में बदलने के लिए उन्होंने बी-टीम खड़ी की। पिछले सालों की तुलना में बुरहानपुर में भी कांग्रेस का वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ा है। कांग्रेस विकास की राजनीति करती है। इस दौरान कांग्रेस नेता सलीम कॉटनवाला सहित अन्य मौजूद थे।
कांग्रेस नेताओं ने ली विधानसभा चुनाव हारने की जिम्मेदारी, जिला प्रवक्ता ने कहा,Aimim बीजेपी की बी-टीम,कांग्रेस के वोट Aimim ने काटे,प्रदेशाध्यक्ष के इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया
RELATED ARTICLES