spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरबुरहानपुर के कांग्रेस पार्षद ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को भेजा पत्र, दलबदलुओं को...

बुरहानपुर के कांग्रेस पार्षद ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को भेजा पत्र, दलबदलुओं को टिकिट देकर निष्ठावान कांग्रेसियो की उपेक्षा ना करे

बुरहानपुर में कांग्रेस पार्षद अजय उदासीन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कमलनाथ को पत्र लिखकर भेजो जिसमें उन्होंने कहा मान्यवर,प्रदेश में आपके द्वारा सरकार बंनाने के लिए किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है,किन्तु इसी कड़ी में ज्ञात हुआ है कि आगामी चुनाव में पार्टी कुछ निर्दलीय विधायकों को टिकिट देने जा रही है।मेरा पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते सुझाव है कि पार्टी का ये कदम “वाटर लू”साबित होगा।*
*महोदय,विगत 20 वर्षों से हम कांग्रेस जन पार्टी को सत्ता में लाने के लिए संघर्ष कर रहे है,भाजपाइयो से लड़ रहे है,आंदोलन कर रहे है,।*
*हम पर प्रकरण बनाये गए,हम पर हमले किये गए हमारे रोजी रोटी के साधन बन्द कर दिए गए।*
*इतने सारे बलिदानों के बाद जब आज टिकिट का मौका आया तो पार्टी ऐसे लोगो को टिकिट देने के बात करेगी जो पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस की जड़े काटते रहे,भाजपा को मजबूत करते रहे,भाजपाइयो के साथ पार्टनर बन कर बिजनेस करते रहे।और भाजपाईओ के साथ माल कमाकर उनके सहयोग से निर्दलीय चुनाव जीत गए,तो क्या पार्टी सरकार बनाने के लिए अपने सिद्धांत ताक पर रख कर ऐसे दलबदलुओं को टिकिट देकर हमे इनके लिए काम करने को मजबूर कर रही है।*
*मान्यवर, आज चारो तरफ निष्ठावान कांग्रेसीओ में एक ही चर्चा है कि पार्टी मात्र सत्ता में आने के लिए ऐसे अनैतिक समझौते करती है तो ये हमे कतई मंजूर नही,ओर ऐसे दलबदलुओ का साथ देने से अच्छा सीधे हमारी विरोधी पार्टी को मदद करना है।*
महोदय,
निर्दलीयों यक दलबदलुओं को टिकिट देना पार्टी के काफी घातक सिद्ध होने वाला है,जिसके परिणाम हमे इसी चुनाव में भुगतना पड़ेंगे।*
*इससे बेहतर है कि हम अपने कट्टर निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही तवज्जो दे,उन्हें ही सम्मान दे,।*
*मेरा पत्र लिखने का तात्पर्य किसी भी एक को टिकिट दिलाने का नही है,जिसे भी दे,वह कांग्रेसी हो निष्ठावान हो,तो ही काँग्रेस में एकजुटता बनी रहेगी।अन्यथा सत्ता की लोलुपता इस चुनाव में हमे कही का नही छोड़ेगी।*

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!