spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरभाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गिय ने आमसभा को किया संबोधित,हज़ारों की...

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गिय ने आमसभा को किया संबोधित,हज़ारों की संख्या में समर्थक हुए शामिल

बुरहानपुर। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- अर्चना चिटनिस को लाखों वोटों से चुनाव जिताना है। भाजपा ने विकास किया है। उन्होंने कहा कहीं गलती से कांग्रेस को वोट न चला जाए यह ध्यान रखना। उन्होंने कहा- अभी 1250 मिल रहे हैं। आगे 3 हजार मिलेंगे। यह तब मिलेंगे जब भाजपा की सरकार बनेगी। गलती से भी काग्रेस को वोट दे दिया या किसी अन्य पार्टी को दे दिया तो अपने बटुए में जो 1250 रूपए आ रहे हैं वह मिलना बंद हो जाएंगे। कांग्रेस की नाक उस दिन कट जाएगी जब अपनी पड़ोसन को साथ में लेकर जाना। इधर बटन दबा उधर नाक कटी।

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की विपरित राजनैतिक परिस्थितियों में भाजपा के लिए राष्ट्रहित में कार्य करने वाली नैत्री जिसने 2008 से बुरहानपुर को भाजपा मय बनाने में लगातार संघर्ष किया और 2018 में पराजय उपरांत भी विगत पांच वर्षांे से जनसेवा में सतत् रहकर अब भी आपके बीच सेवा हेतु तत्पर है। उनकी यह अकल्पनीय और साहसिक यात्रा किसी महापुरूष से कम नहीं। हमने मां अहिल्या, रानी दुर्गावती और झांसी की रानी का नाम तो सुना किन्तु उनको देखा नहीं। आज पिछले 20 वर्षांे से बुरहानपुर की परिस्थितियों मंे सतत संघर्ष करते हुए अर्चना चिटनिस को देखते है तो इनका संघर्ष भी उनसे कोई कम नहीं लगता।

ऐसी सक्रिय और कर्मठ महिला नैत्री जो अपने क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री तक से जनहित का कार्य कराने में पीछे नहीं हटती उनको विजयी बनाने का संकल्प दिलाने आपके बीच उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि अर्चना जी से इंदौर विश्व विद्यालय चुनाव दौरान जब भेंट हुई और एक कशमकश चुनाव में उनसे अपनी पैनल के लिए वोट मांगा तो अर्चना जी का जवाब था मैं उसको वोट दूंगी जो मेरे पापा की विचारधारा और उनकी पार्टी का पोषक स्टूडेंट लीडर होगा। ऐसे संस्कारवान नैत्री के पक्ष में आज आपसे वोट मांगने आकर मैं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।

भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कविता को दौहराते हुए कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा को अपने बुरहानपुर से जोड़ते हुए कहा कि मैं बुरहानपुर को नहीं झुकने दूंगी। उन्होंने कहा कि मेरी धरती उनसे पूछ रही, कब मेरा कर्ज चुकाओगे, मेरा अम्बर तुझसे पूछ रहा, कब अपना फर्ज निभाआंेगे मेरा वचन है भारत माँ को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। चिटनिस ने कहा कि यह विधानसभा का चुनाव नहीं बुरहानपुर का भविष्य बनाने का चुनाव है। विश्व के सबसे बड़े नेता नरेन्द्र मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाने का चुनाव है। चिटनिस ने कहा कि आज हम सबने विजय की संकल्प यात्रा निकाली है। अभी विजय-जीत की रैली निकलना बाकी है। यह विजय का संकल्प हजारों कार्यकर्ताओं तथा बुरहानपुर के जन-जन का संकल्प है। यह विजय का संकल्प भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा है तथा यह विजय का संकल्प भारत माता को कभी नीचे नहीं देखने देेगा और हमेशा बुरहानपुर का सिर सदैव उंचा रखेंगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!