बुरहानपुर। सोमवार को कमल चौराहा पर कमल मेहंदी लगाउंगी, कमल का बटन दबाउंगी अभियान का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस एवं महापौर माधुरी पटेल द्वारा किया गया । भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सम्मिलित होकर एक-दूसरे को मेहंदी लगाई। कार्यक्रम को लेकर युवतियों में खासा उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की माता-बहनों द्वारा सामूहिक रूप से परस्पर एक-दूसरे के हाथों पर कमल का फूल मेहंदी लगाकर भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने कहा कि कमल चौक से कमल मेहंदी अभियान आज से प्रारंभ हुआ। बुरहानपुर विधानसभा में कुल मतदाता करीब 3 लाख 22 हजार मतदाता है। इनमें लगभग 1 लाख 60 हजार बहने मतदाता है। आज से हर मोहल्ले, हर गांव, हर गली में घर-घर जाकर बहनों को मेहंदी लगाएंगे। हर बहन के दिल से आवाज निकल रही है कि कमल मेहंदी लगाउंगी कमल का बटन दबाउंगी।
चिटनिस ने कहा कि बहनों को परिवार में विशेष अधिकार प्राप्त रहता है। हम किसी भी घर की रसोई हो या घर का कोई कोना सब जगह पहुंचकर परिवारजनों से मतदान के लिए आग्रह कर सकते है। भाजपा के पक्ष में अधिकतम मतदान कराने हेतु ‘‘कमल मेहंदी लगाउंगी, कमल का बटन दबाउंगी‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से हमको महिलाओं से जुड़कर और उन्हें अधिक से अधिक इस अभियन से जोड़ने का प्रयास करना है, ताकि आने वाली 17 नवंबर को भाजपा के पक्ष में अधिक मतदान हो सके। इस तरह सभी बूथों पर कमल मेहंदी अभियान को संचालित किया जा रहा है।