बुरहानपुर। मप्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 79 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र स्तरीय मंत्रियों की नामो की घोषणा की है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने से सभी को चौंका दिया है। दूसरी सूची मैं केंद्र स्तरीय मंत्री के नाम होने से कांग्रेस पार्टी इसकी आलोचना करते दिख रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। केंद्र मंत्रियों के नामो की घोषणा होने पर स्थानीय नेताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के कई स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार कर बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा का टिकट वितरण किया है । इस रणनीति से भाजपा को कितना लाभ होगा या हानि होगी यह तो केह पाना मुश्किल है परंतु जिस तरीके से मध्य प्रदेश के कई जिलों में टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि भारतीय जनता पार्टी इस रणनीति से लाभ उठा पाएगी । सूत्रों की माने तो कई स्थानीय नेताओं ने बहारी उम्मीदवारों को टिकट देने पर इस्तीफा तक दे दिया । बात करें हम बुरहानपुर की तो सूत्रों के अनुसार बुरहानपुर में लगभग मनोज तारवाला का नाम सबसे आगे है। जिससे ऐसा लग रहा है कि बुरहानपुर में भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे पर दाव खेलेगी। बुरहानपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से कई नेताओं ने टिकट की उम्मीदवारी पेश की। जिसमें सबसे आगे मनोज तारवाला का नाम है। सूत्रों के अनुसार मनोज तारवाला का उच्च स्तर पर संपर्क होने से बुरहानपुर विधानसभा का टिकट तय माना जा रहा है । मनोज तारवाला बुरहानपुर नगर निगम अध्यक्ष भी रह चुके हैं। क्या बुरहानपुर में भी मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों के जैसा टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेगा । यह तो भाजपा की तीसरी सूची जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा।