बुरहानपुर। आम तौर पर लोकसभा विधानसभा या स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव केे दौरान चुनाव मैदान में एक दूसरे के प्रतिव्दिदी प्रत्याशियों का सामाजिक या किसी पारिवारिक कार्यक्रम में आमना सामना हो जाता है तो यह विरोधी दल के नेता मुख्य प्रतिव्दंदी इस तरह से मिलते है मानो उनके बीच में किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा है नहीं
ऐसा ही ताजा नजारा गुरूवार सुबह बुरहानपुर में देखने को मिला मौका था शहर की शाही ईदगाह में ईद की विशेष नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की बधाई देने के लिए पहुंचे कांग्रेस के खंडवा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और बीजेपी के प्रत्याशी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील
इत्तेफाक से दोनों ही प्रत्याशियों का यहां आमना सामना हो गया बजाए एक दूसरे का मुंह फेरने के दोनो ने एक दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की इसकी पहल सांसद व बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील ने की उन्होने अपने निकटम प्रतिव्दंदी कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को खडा देख उनका अभिवादन किया उन्हें हिंदू नववर्ष की बधाई दी साथ ही कांग्रेस पार्टी व्दारा उन्हें टिकट दिए जाने की भी बधाई दी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने नरेंद्र पटेल को कहा पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान आपके गांव में और आपके पडोस में ही आया और भोजन किया था इस पर नरेंद्र पटेल ने कहा मुझे आपके आने की जानकारी मिली और मैं आपके स्वागत के लिए आ ही रहा था लेकिन आप चले गए थे यह सब वार्तालाप कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई इतनी बात करके सांसद व बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील आगे निकल गए