खंडवा सीएमएचओ डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे डॉक्टर सागर जुगतावत एवम हर्षित वर्मा पिता राजेश वर्मा की थाईलैंड के फुकेत पिकनिक स्पॉट के समीप डूबने से मौत हो गई।
खंडवा सीएमएचओ डॉ. ओपी जुगतावत का बेटा डॉ. सागर जुगतावत अपने छोटे भाई मयूर जुगतावत के दोस्त रूबल राठौड़ पिता राकेश राठौर ,अथर्व राठौर पिता मुकेश राठौर एवम हर्षित वर्मा उर्फ बिट्टू पिता राजेश वर्मा के साथ चार दिन पूर्व थाइलैंड घूमने गए थे।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार
डॉक्टर सागर जुगतावत, हर्षित वर्मा पिता राजेश वर्मा एवम रूबल राठौड़ पिता राकेश राठौर
फुकेत पिकनिक स्पॉट से थोड़ी दूरी पर नहाने गए थे। एकाएक पानी के तेज बहाव में तीनों फंस गए। पानी के धक्के से रूबल राठौर बाहर आ गया। जिससे उसकी जान बच गई। शेष दोनों जिसमे डॉक्टर सागर जुगतावत एवम हर्षित वर्मा पिता राजेश वर्मा पानी के अंदर पन्द्रह मिनट तक रहे। जिनके पानी से बाहर आने के बाद पता चला कि दोनों की मौत हो गई।
घटना मंगलवार शाम की ही बताई गई है। मृतक सागर जुगतावत खंडवा में ही स्कीन एवं हेयर विशेषज्ञ हैं। इस घटनाक्रम से चिकित्सा जगत सहित जिले में शोक व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि तीन अगस्त को पांचों दोस्तों की इंडिया वापसी की टिकट थी। अब दोनों मृतकों के शव खण्डवा लाने में चार दिन लग सकते है।
पांचों के नाम
1 डॉक्टर सागर जुगतावत पिता डॉक्टर ओ पी जुगतावत ।
2 हर्षित पिता राजेश वर्मा निवासी रमा कालोनी।
इनकी दोनों की डूबने से मौत हो गई।
3 रूबल राठौर पिता राकेश राठौर ।चहल पहल होटल आनन्द नगर की जान बच गई , जो पानी के धक्के से बाहर आ गया ।
जिनका कज़िन
4 अथर्व राठौर पिता मुकेश राठौर भी साथ मे घूमने गया था।
इसके अलावा डॉक्टर ओ पी जुगतावत का छोटा बेटा मयूर जुगतावत भी इनके साथ था।