spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर ने सख्त लहजे में अधिकारियों को दिए निर्देश, शासकीय कार्य में...

कलेक्टर ने सख्त लहजे में अधिकारियों को दिए निर्देश, शासकीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

जल-कर वसूली में तेजी लाये, कार्य नहीं करने वाले समूह को नोटिस दिये जायें
बुरहानपुर 9 अगस्त समय-सीमा पत्रकों का निराकरण गंभीरता एवं सक्रियता से किया जाये। कोई भी पत्रक लंबित ना रहे। यह निर्देश आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, शासकीय कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन सह अस्पताल को सख्त हिदायत दी कि, जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार कर लिया जाये। चिकित्सालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। वॉटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे हमेशा व्यवस्थित रूप से चालू स्थिति में रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में आवारा पशु इधर-उधर विचरण ना कर पायें, इसके लिए नियमित रूप से कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए परियोजना प्रबंधक शसंतमति खलको को निर्देश दिये कि जल-कर वसूली कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, जो स्वयं सहायता समूह सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है या कार्य में रूचि नहीं ले रहा है, उस समूह को नोटिस जारी करें। सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जायें, सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की ग्रेडिंग में सुधार लायें, कोई भी शिकायत नॉन अटेंड ना रहे, प्रतिदिन शिकायतों की मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें तथा रिपोर्टिंग की जायें। लंबित वनाधिकार पट्टों का शत-प्रतिशत सत्यापन शीघ्र करें। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना सहित अन्य योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। हाईकोर्ट तथा विभिन्न आयोगो से प्राप्त पत्रकों की भी समीक्षा की गई। बैठक में आपदा प्रबंधन संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव, एसडीएम पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर सरोज सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर , राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर भागीरथ वाखला, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!