युवा पीढ़ी नशे की और आकर्षित ना हो-ज्ञानेश्वर पाटील
130 प्रतियोगी स्पर्धा में हुए शामिल
युवाओं ने अपने शारीरिक सौष्ठव का किया शानदार प्रदर्शन
भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने प्रतियोगीयो की हौसला अफजाई की
बुरहानपुर। बुधवार देर शाम छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुरहानपुर के कमल चौक में दादा मित्र मंडल एवं बुरहानपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डर्स ने अपने जौहर दिखाए। स्पर्धा में बॉडी बिल्डर्स ने ऐसा जलवा बिखेरा की हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम प्रतियोगिता को देखने के लिए उमड़ पड़ा। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बॉडी बिल्डर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं ने अपने शारीरिक सौष्ठव का शानदार प्रदर्शन किया। निश्चित ही इन प्रतियोगिताओ से जिले की प्रतिभाओं को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अवसर मिलेगा। वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की और आकर्षित न हो ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखने में मिल का पत्थर साबित होंगी। युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सांसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सर्राफा व्यवसाय व समाजसेवी मंगल श्रॉफ ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आएगी। इस आयोजन का उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश देना भी है। प्रतियोगिता में निमाड़ से 130 प्रतियोगियों ने अपनी बॉडी का प्रदर्शन दिखाया।प्रतियोगिता में मिस्टर बुरहानपुर और मिस्टर निमाड़ का ताज मोहम्मद इरफान के नाम रहा। निर्णायक के रूप में अतिन तिवारी इंदौर महासचिव इंडियन बॉडीबिल्डिंग, राजकुमार श्रॉफ खंडवा, मनीष गुप्ता बड़वानी, अखिलेश ठाकुर इंदौर, बालू पाल खरगोन, मंच का संचालन चेतन गौहर खंडवा द्वारा किया गया।मिस्टर निमाड़ में प्रथम मोहम्मद इरफान बुरहानपुर दूसरे स्थान पर मोंटी सोमराई सनावद, तीसरे स्थान पर शरीफ खान खंडवा विजय रहे। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटिल, समीर श्रॉफ, श्रीकांत पारीक, मंडल अध्यक्ष अमोल भगत, अब्दुल रहमान, इस्माइल मोटरवाला, रूपेश ठाकुर, महेंद्र कांबले,मयंक पटेल, अज्जू बाबा आदि उपस्थित रहे।