आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा लगातार स्थाई वारंट की तामिली की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई वारंट की तामिली हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है साथ ही उनके द्वारा वारंट तामिली हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में टीम को थाना निंबोला के वर्ष 2018 के प्रकरण में एक स्थाई वारंटी को नर्मदापुरम(होशंगाबाद) से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस टीम द्वारा निंबोला थाना के अपराध क्रमांक 380/2018 धारा 279, 337, 304 ए भादवि के स्थाई वारंटी आरोपी *गेंदालाल उर्फ गेंदु पिता चुन्नीलाल निवासी ग्राम विक्रमपुर जिला देवास* को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ग्राम बिसौनीकला, थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) चला गया था , जहां से उसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में उनि रामेश्वर बकोरिया, प्र.आर. हीरालाल काजले, वरिष्ठ आर. प्रशांत राउत, आर. रिजवान का सराहनीय कार्य रहा।