बुरहानपुर। बुरहानपुर में मंगलवार को लालबाग लोधीपुरा रोड स्थित गायत्री नगर कॉलोनी में प्रशासन का बुलडोजर चला । बुरहानपुर जिले के एमागिर्द पंचायत लालबाग लोधीपुरा रोड गायत्री नगर कॉलोनी में कॉलोनाइज़र द्वारा मनमानी करते हुए नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग की जा रही थी। कॉलोनीवासियों की आपत्ति और शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर अवैध कॉन्क्रीट रोड को तोड़ा गया साथ ही अवैध रूप से बने मकान निर्माण मलिक को नोटिस देने की बात कही गई । यह विवाद कॉलोनीवासी और कॉलोनाइजरो के बीच का है। इस मामले को लेकर 4 महीने पहले कॉलोनी वासियों ने शिकायत की थी l उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और आज जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बने कॉन्क्रीट रोड पर बुलडोजर चला कर तोड़ा गया। वही तहसीलदार रामलाल पगारे ने अवैध रूप से बने मकान मालिक को नोटिस देने की बात कही । जिले में लगातार कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं कॉलोनाईज़र मनमानी करते हुए नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग की जा रही है। कॉलोनाइजर नियमो को ताक पर रखकर प्लॉटिंग कर रहे है । गायत्री नगर कॉलोनीवासीयो ने विरोध कर इसकी शिकायत कलेक्टर भव्या मित्तल से की थी । और मांग की थी की जल्द से जल्द कॉलोनाइज़रो पर कार्यवाही की जाए एवम अवैध निर्माण को हटाया जाए ।