पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। क्षेत्र में बडी मात्रा में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा द्वारा थाना प्रभारी शाहपुर निरी. अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम को कल रात सूचना प्राप्त हुई थी कि दर्यापुर तरफ से एक सफेद मारुती सुजुकी ब्रिजा कार में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा प्रायवेट वाहन से रवाना होकर बडगाँव टोल के पास नाकाबन्दी की गई। उक्त मारुती सुजुकी ब्रिजा कार को घेराबंदी कर रोका गया। मारुति ब्रिजा कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP- 68 -C-3848 की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार में अवैध शराब कुल 30 पेटी जिन पर BOMBAY SPECIAL लिखा हुआ तथा जिसमे प्रत्येक पेटी में BOMBAY SPECIAL WHISKY के 50 पाव(180 ml) रखे हुए मिले। इस तरह 30 पेटी में 1500 पाव कुल 270 लीटर शराब कीमती करीबन 3,24,000/- रुपये (तीन लाख चौबीस हजार रुपये) के मिले। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया साथ ही अपराध में प्रयुक्त सफेद मारुती सुजुकी ब्रिजा कार रजिस्ट्रेशन क्र. MP- 68-C-3848 कीमती 09 लाख रुपये जप्त की गई। आरोपी से तलाशी में 680 रुपये नगदी जप्त किये गये। इस तरह कुल 12,24,680 *(बारह लाख चौबीस हज़ार छः सौ अस्सी रुपए)* मुल्य का मशरुका एवं वाहन जप्त किया गया। आरोपी *मोहन सिंह पिता त्रयम्बक पवार उम्र 40 वर्ष निवासी खकनार खुर्द* को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब माफिया को पुरी तरह नेस्तनाबुत करने के लिये बुरहानपुर पुलिस प्रतिबद्ध है इसी लिये जप्तशुदा वाहनों को शासन राजसात भी कराया जा रहा है जिससे शराब परिवहन पर प्रभावशील अंकुश लगाया जा सके। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा, उनि अजय सिह चौहान, उनि शैलेन्द्रसिह तोमर, सउनि अशोक चौहान की मुख्य भुमिका रही।