spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeअपराधइच्छापुर में मोटरसाइकल बेचने की फिराक में खड़े अंतर्राज्जीय वाहन चोर को...

इच्छापुर में मोटरसाइकल बेचने की फिराक में खड़े अंतर्राज्जीय वाहन चोर को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ में 8 मोटर सायकल चोरी करना किया कबुल। पुलिस द्वारा सभी 8 मोटरसाइकलें की गई जप्त

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में शाहपुर पुलिस को एक अंतर्राज्जीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। दिनांक 03-12-2023 को शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम इच्छापुर माता मंदिर के पास एक व्यक्ति मोटर साइकल बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जो पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु उनि अजय सिंह चौहान, सउनि कुबेर सिंह जाटव, प्र.आर. मनोज मोरे, प्र. आर. रेवाराम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा द्वारा एक व्यक्ति *मनोहर पिता हौसीलाल मोरे जाति भील उम्र 48 साल निवासी पंधाना जिला खंडवा* को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन क्र. एमपी-68-एमसी-6573 शाहपुर से चुराया है । जो थाना शाहपुर के अपराध क्र.1332/23 मे चोरी होना पाई गई। जो उसके कब्जे से जप्त की गई। आरोपी से चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने कुल 08 मोटर साइकल कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपये की चोरी करना कबुल किया। सभी मोटर साइकिलें आरोपी से जप्त की गई । आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने पूर्व मे खंडवा, खरगोन एवं बुरहानपुर जिले में कई बार वाहन चोरी को अंजाम दिया है। जहां उसके विरुद्ध करीबन कई अपराध पंजीबद्ध हुये है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। शाहपुर पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश कर खंडवा जेल भेजा जा रहा है।

निम्न 8 मोटर सायकिल आरोपी से जप्त की गई है।
01. होण्डा शाइन MP 68 MC 6573
02. MP 47 MM 2732
03. हीरो एचएफ डिलक्स MP 68 MA 4064
04. होण्डा शाइन MP 12 MV 1054
05. होण्डा शाइन MH 05 EW 5275
06. हीरो ग्लैमर MH 04 FY 9559
07. होण्डा यूनिकान, बिन नंबर
08. हीरो एचएफ डिलक्स MP 68 ZB 3242

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!