बुरहानपुर।जिले में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की तस्करी होती है। खकनार पुलिस ने 3 आरोपियों से 20 अवैध पिस्टल जब्त की है। इसमें एक आरोपी से 12 और दो अन्य आरोपियों से 8 पिस्टल जब्त हुई है।एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार बनाने और सप्लाय करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है। इस मामले में खकनार पुलिस को सफलता मिली है।
25 अगस्त की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध हथियार के साथ पांगरी से खकनार तरफ बाइक से आ रहे हैं। थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम में एएसआई अमित हनोतिया, आरक्षक अक्षय, गोलू खान, आरक्षक शादाब ने पांगरी फाटे पर दबिश दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया।पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें
आरोपी श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा, सुनील पिता मांगीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 4-4 कुल 08 अवैध हाथ से बनाई हुई देसी पिस्टल मिली। साथ ही बिना नंबर की बाइक जब्त की। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं आरोपियों ने पूछताछ में अवैध पिस्टल नंदूरा कला के रविंद्र पिता प्यार सिंह डावर से खरीदना बताया। पुलिस ने तीसरे आरोपी रविंद्र पिता प्यारसिंग डावर उम्र 26 वर्ष निवासी नंदूरा कला को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 देसी पिस्टल जब्त की गई। इस तरह तीन आरोपियों से कुल 20 हाथ से बनाई हुई पिस्टल बरामद की गई। जिसकी कुल कीमत 2 लाख रुपए है।
पुलिस के अनुसार आरोपी रविंद्र ने अवैध हथियार पाचौरी निवासी हरविंदर पिता हरमन सिकलीगर से खरीदना बताया है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने में लिप्त आरोपी को तलाश की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी खकनार विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया आदि शामिल रहे।