बुरहानपुर में थाना गणपति नाका मे पीड़िता द्वारा थाना गणपति नाका पर एक लेखी आवेदन पत्र दिया गया |आवेदन का अवलोकन करते प्रथम द्रष्ट्या आरोपी शुभम पिता दिलीप कोष्टी उम्र 30 साल निवासी सरस्वती नगर सरस्वती स्कूल के पास बुरहानपुर का कृत्य अपराध धारा 74,75,(1)(i),78,296,351 (2)BNS का पाया जाने से अपराध क्रमांक 342/2024 का पंजीबद्ध कर विवेचना के दोरान ज्ञात हुआ की आरोपी पीड़िता को करीबन 07-08 वर्ष से परेशान कर रहा था | तथा मोबाइल से मेसेज कर व काल कर परेशान करता था | तथा उसका पीछा कर उसे परेशान कर छेड़ता था| आरोपी शुभम पिता दिलीप कोष्टी उम्र 30 साल निवासी सरस्वती नगर सरस्वती, स्कूल के पास बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया| आरोपी से मोबाइल भी जप्त किया गया |आरोपी शुभम के संबंध मे जानकारी लेते उसके विरुद्ध थाना कोतवाली, थाना शिकारपुरा, थाना लालबाग मे भी लड़ाई झगड़े, नकली नोट व शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है |आरोपी शुभम को न्यायालय मे पेश किया गया |जहा से उसका जेल वारंट बनाया गया आरोपी को पकड़ने मे विशेष भूमिका ऽ। सईदा शाह, प्रधान आरक्षक गजनन्द की भूमिका रही