spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeअपराधअवैध वन अतिक्रमण, शासकीय कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, डकैती सहित कई गंभीर...

अवैध वन अतिक्रमण, शासकीय कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, डकैती सहित कई गंभीर अपराधों में लिप्त देवसिंह उर्फ़ देवस्या के खिलाफ की गई रासुका(NSA) की कार्यवाही

देवसिंग वर्ष 2015 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। उसके विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया खंडवा जेल

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही

आगामी ‍लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला कलेक्टर महोदया सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार के द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाहियाँ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. ज्ञानु जायसवाल के कुशल नेतृत्व में नेपानगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कुख्यात आदतन अपराधी *देवसिंग उर्फ देवस्या पिता पातलिया जाति भील उम्र 50 साल,निवासी-जामपाटी ग्राम बाकडी थाना नेपानगर* के विरुद्ध रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्यवाही की गई है। देवसिंग उर्फ देवस्या ग्राम बाकड़ी का मूल निवासी होकर अनावेदक वर्ष 2015 से लगातार आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त है। इसके विरूद्ध लडाई झगडा, मारपीट, बलवा, शासकीय कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करना एवं अपने साथियों के साथ थाने पर हमला करने जैसे कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। देवसिंग ने वर्ष 2022 से अपना एक 300-400 लोगों का दल बनाकर घातक हथियारों से लैस होकर शासकीय वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के लिए नेपानगर क्षेत्रांतर्गत हरे-भरे एवं घने वनों की अंधाधूध कटाई कर शासकीय वनों को नुकसान पहुंचाया है एवं वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने गये फारेस्ट एवं पुलिस की टीम के साथ मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे अपराध लगातार किये है। देवसिंग द्वारा अपने गिरोह के साथ वर्ष 2023 में थाने नेपानगर में हमला कर हवालात का ताला तोडकर बंद अतिक्रमणकारी को छुडाकर ले गये तथा शासकीय संपत्ति की तोड़फोड़ कर पुलिसकर्मियो को जान से मारने की नियत से हमला कर गंभीर चोटे पहुंचाई थी। देवसिंग को हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पिछले वर्ष के थाने पर जानलेवा हमला करने के अपराध में सशर्त जमानत पर रिहा किया गया है किन्तु जेल से रिहा होते ही मात्र एक-डेढ़ माह के भीतर इसके द्वारा वन विभाग व्दारा तैनात वन सुरक्षा में लगाये गये फारेस्ट के चौकीदार के साथ मारपीट लडाई -झगडा कर जाने से मारने की धमकी दी गई जिसका थाना नेपानगर पर अपराध पंजीबद्ध हुआ है।

*अनावेदक देवसिंग के विरूद्ध थाने नेपानगर पर पंजीबद्ध अपराध।*

(1) *419/2015* धारा- 294,323,506 भादवि

(2) *717/2022* धारा 307,147,148,149,186,353,427,506 भादवि

(3) *750/2022* धारा-326,147,148,149,353,332, 427,506 भादवि

(4) *786/2022* धारा- 188,147,भादवि, 25 आर्म्स एक्ट

(5) *148/2023* धारा- 307,147,148,149,365 ,353,336,333,332,326,323, 224,225,34 भादवि एवं 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि. 1984 बढाने धारा 395,397

(6) *280/2024* धारा – 294,323,506 भादवि के पंजीबद्ध है।

अनावेदक *देवसिंग उर्फ देवस्या पिता पातलिया उम्र 50 साल जाति भील निवासी-जामपाटी ग्राम बाकडी थाना नेपानगर* की गंभीर अपराधिक प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत NSA प्रकरण तैयार कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर के न्यायालय पेश किया गया। जिसमे कलेक्टर बुरहानपुर के आदेश से अनावेदक देवसिंग उर्फ देवस्या को गिरफ्तार किया जाकर खंडवा जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों, क्षेत्र की शांति भंग करने वाले आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, उनि रामचंद्र सावले, सउनि किशोर सिंह चौहान, प्रआर. दयाराम सिल्वेकर, आर. सुरेश, मआर. निधि की सराहनीय भूमिका रही।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!