बुरहानपुर। बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम पर हिंदू मुस्लिम एकता समिति द्वारा कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के पहलवानों ने जोर आजमाइस की । युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए समय-समय पर कुश्तियां का आयोजन किया जाता है ताकि युवा नशे के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रहे और सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय ना गवाएं इसके लिए समय-समय पर बुरहानपुर में कुश्ती संगठनों द्वारा कुश्ती का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में रविवार देर शाम हिंदू मुस्लिम एकता समिति द्वारा विशाल काटा कुश्ती का आयोजन किया गया इस काटा कुश्ती में प्रदेश भर के पहलवानों ने जो राजमाइश की कार्यक्रम में पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ,कलीम पहलवान, मुच्चु पहलवान शामिल हुए इस कुश्ती को देखने के लिए जिले भर से कुश्ती प्रेमी भी नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे करीब 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहा।