17 नवंबर को होगा मतदान- प्रशासन फैला रहा आमजन में जागरूकता, शौकत मैदान से निकाली विशाल मशाल रैली
बुरहानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। समय समय पर गतिवधियां आयोजित कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान ‘‘स्वीप‘‘ के तहत आयोजित गतिविधियों की कड़ी में 3 नवम्बर शाम 7.00 बजे जयस्तंभ से शाही किले तक ‘‘मशाल रैली’’ का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे से शौकत मैदान पुरानी सिविल कोर्ट के पास से मतदाता जागरूकता मशाल रैली निकाली गई। यह रैली इकबाल चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक से होते हुए शाही किला पहुंची। जहां सभी को चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर की मौजूदगी में कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। मतदान जागरूकता के तहत मशाल रैली में सभी लोग, अफसर, कर्मचारी हाथों में मशाल लेकर चले। इसके माध्यम से आमजन से अपील की जा रही है कि वह 17 नवंबर को मतदान जरूर करें। इस दौरान एडीएम एएस कनेश, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई, महेंद्र जैन सहित अन्य विभागों के अफसर, कर्मचारी और समाजसेवी संस्था के सदस्य, पदाधिकारी आदि मौजूद थे।