बुरहानपुर । विगत दिवस इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 9 से 12 सितंबर को टाटानगर झारखंड में ऑल इंडिया ओपन सब जूनियर एवं सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें देश भर के 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया,105kg सीनियर वर्ग समूह में अब्दुल समीर खान वनपाल जो सामान्य वनमण्डल हिवरा में पदस्थ है उन्होंने 710kg वजन उठा के कांस्य पदक प्राप्त किया, 120kg वर्ग समूह दुर्गेश चौहान जो पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पदस्थ है उन्होंने 540kg वजन उठा कर चौथा स्थान प्राप्त किया,74kg वर्ग समूह में दीपक यादव सहायक ग्रेड 3,महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ है उन्होंने 340kgवजन उठाया और 83kg वर्ग समूह में रोहित भूरिया सहायक ग्रेड 3 महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ है उन्होंने 495 kg वजन उठा के प्रतियोगित में भाग लिया,सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सामान्य वनमंडल बुरहानपुर dfo विजय सिंह जी,सीसीएफ रमेश गड़वा जी, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक एवं डिप्टी कलेक्टर भगीरथ वकाला जी, सुमन कुमार पिल्लई जी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बुरहानपुर सभी अधिकारियों ने जिले का नाम रोशन करने पर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है l