spot_img
Saturday, April 19, 2025
spot_imgspot_img
HomeBREAKINGयातायात सूबेदार एक्शन मोड में, अतिक्रमणकारियों का सामान किया जब्त

यातायात सूबेदार एक्शन मोड में, अतिक्रमणकारियों का सामान किया जब्त

बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में गुरूवार दोपहर करीब एक बजे हड़कंप मच गया। दरअसल नगर निगम और यातायात विभाग की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची। कार्रवाई होती देख फ़ौरन बस स्टैंड क्षेत्र के कईं मैकेनिक अपना सामान उठाकर ले गए । वही कार्रवाई करने पहुंची संयुक्त टीम ने कुछ सामान, पेटियां जब्त की । कई दुकानदारों को यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने हिदायत दी कि अगली बार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे की बस स्टैंड क्षेत्र में बसों का लगातार आवागमन होने के अलावा काफी संख्या में छोटे बड़े वाहन भी गुजरते हैं । ऑटो पार्ट्स आदि की दुकानों के सामने मैकेनिक काम करते नजर आते हैं। साथ मैकेनिको का सामान भी फैला रहता है। वाहन भी बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिसके कारण कईं बार जाम की स्थिति बन जाती है। गुरूवार दोपहर यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार और नगर निगम अफसरों की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदारों, मैकेनिकों का हिदायत दी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
खास बात यह है कि पहले भी नगर निगम द्वारा कईं बार यहां पहुंचकर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद फिर से यहां पहले जैसी स्थिति कुछ दिनों बाद ही नजर आती है। हालांकि इस बार अफसरों ने सख्ती भी दिखाई है और कुछ का सामान, पेटियां भी जब्त की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!