बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला अस्पताल में एक नई व्यवस्था शुरू हुई है। बुरहानपुर जिला अस्पताल में टोकन मशीन लगाई गई है जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मंगलवार से टोकन मशीन द्वारा मरीजों को टोकन दिया जा रहा है अस्पताल में टोकन सिस्टम के उपचार शुरू कर दिया गया है । अस्पताल में आ रहे मरीजों के लिए मशीन और स्क्रीन लगाई गई है साथ ही एक कर्मचारी को भी तैनात किया गया है जो मरीजों को टोकन जनरेट कर दे रहा है। टोकन पर संबंधित डॉक्टर का नाम, कक्ष क्रमांक लिखा है। इस सिस्टम से मरीजों की परेशानी हल होगी, क्योंकि पहले मरीज डॉक्टर के चेंबर ढूंढने में काफी दिक्कत होती थी साथ ही लंबी कतारों में खड़े रहना पढ़ता था लेकिन नए सिस्टम से उन्हें पता चलेगा कि कितनी देर में नंबर आएगा। जो व्यक्ति पहले आएगा और टोकन बनवाएगा उसका इलाज पहले होगा। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश ने बताया मंगलवार से टोकन व्यवस्था चालू की गई है। टोकन नंबर पर डॉक्टर का नाम, कक्ष क्रमांक आ रहा है। साथ ही डॉक्टर के चेंबर में भी मशीन लगाई गई है । एक पेशेंट को देखने के बाद दूसरे पेशेंट का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा । जो भी मरीज आ रहे हैं उनको सुविधा मिले इसलिए सिस्टम बनाया है। जो पहले आएगा उसे इंतजार न करना पड़े इसलिए यह सिस्टम किया गया है। इससे किसी तरह की वेटिंग भी नहीं रहेगी। प्रत्येक मरीज को टोकन नंबर दिया जाएगा। इसके लिए यहां एक स्क्रीन भी लगाई गई है। उस पर डॉक्टर का नाम, मरीज का नाम, कक्ष क्रमांक आदि आ रहा है। किस चेंबर में उसे दिखाना है इस सिस्टम से यह परेशानी भी हल हो गई है।