बुरहानपुर। नेपानगर वन क्षेत्र से घिरा होने के कारण अजगर भी बार बार निकलने लगे हैं। एक बार फिर अजगर के मिलने से हड़कंप मच गया। नेपा के एरिक साइमन ने बताया सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बीड़ कॉलोनी में भिलट बाबा मंदिर के पास झाड़ियों में अजगर सांप है। जिसे देखने के लिए काफी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई । मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के भीतर उसका रेस्क्यू किया गया। इस दौरान यहां काफी लोगों भीड़ लग गई। अजगर करीब 12 फिट का है। आपको बता देकी तीन दिन पहले नेपानगर में गायत्री मंदिर के सामने ई-टाइप कालोनी मस्जिद रोड पर रात करीब 10 बजे झाड़ियों में एक असगर नजर आया था। उसे सांपों के जानकार एरिक साइमन ने पकड़कर जंगल में छोड़ा था।