spot_img
Saturday, April 19, 2025
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरअर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन,...

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, 21 अगस्त को इन्दौर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम

अंडर 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
बुरहानपुर। शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिला खेल अधिकारी गोपाल चौधरी एवं शिक्षक जगन्नाथ पाटील के नेतृत्व में बुरहानपुर के स्टेडियम ग्राउंड पर फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बुरहानपुर की सभी स्कूल के विद्यार्थियों की फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम ने सेमिफाईनल में नेपानगर की कॉन्वेंट स्कूल टीम को हराकर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाईनल में अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम का शानदार प्रदर्शन देखते हुए निर्णायकों द्वारा 6 विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। जिसमें राज पाटील, अरविक जाधव, युवराज जोशी, समर्थ , मोहिश परमार, रोहित चौधरी का चयन हुआ। जो 21 अगस्त सोमवार को इन्दौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले एवं अर्वाचीन इंडिया स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर संस्था संचालक अमित मिश्रा, राखी मिश्रा, ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढियन, फुटबॉल कोच सुरेन्द्र शर्मा एवं मयूर धाबे के साथ सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इन्दौर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु शुभमाकनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गौरव चौहान ने दी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!