बुरहानपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मगन झांझोट के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अपनी मांगों एवं मुद्दों को लेकर सोमवार को ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया, इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी यूनियन के कालू जंगाले के नेतृत्व में 200 से अधिक सफाई कर्मचारियों की जयस्तंभ स्तिथ पानी की टंकी से पैदल रैली निकाली गई, जिसमें निगम प्रशासन हाय-हाय और प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारों से शहर गूंज उठा। कालु जंगाले ने बताया कि हमारी जायज मांगे वर्षो से लंबित चली आ रही है, लेकीन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसको देखते हुए प्रदेश के 2 लाख और जिले के 500 कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल की है, हम हड़ताल जब तक जारी रखेंगे तब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। कर्मचारी भी इस दौरान तपती धूप में डटे रहे और निगम प्रांगण में धरना दिया। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी 18 सूत्री मांगों में से किसी भी मांग का निराकरण आज तक नहीं किया गया, जिसके चलते सफाई कर्मचारी सरकार को चेतावनी दे रहे है कि जल्द अगर मांगों का निराकरण नहीं होता है, तो हम विवश होकर आगामी चुनाव का प्रदेश स्तर पर बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2 लाख सफाई कर्मचारी कार्यरत है यह सभी कर्मचारी प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन भी करेंगे, और आज यानी सोमवार दोपहर से जिले की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे रहेंगे। इस दौरान कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया और जमकर नारेबाजी की। उन्होने ने बताया कि ठेका पद्धति बंद कर अनुकंपा नियुक्ति दी जाय, और सभी कर्मचारियों को नौकरियां पर रखा जाए क्युकी ठेके में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। निगम प्रशासन हाई कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर रहा है, हाई कोर्ट द्वारा 64 विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज दिनांक तक नहीं हुए। वही शहर की जनसंख्या बढ़ रही है, लेकिन आबादी के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या को नहीं बढ़ाया जा रहा है और कम कर्मचारियों से अधिक काम लिया जा रहा है। इस दौरान समाज के 200 से अधिक लोग मौजूद रहें।