बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के चलते सोमवार दोपहर से आचार संहिता लागू हुई है। इसके साथ ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू हो गई थी। वहीं दूसरे दिन मंगलवार सुबह से भी शहर में जगह जगह लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाने के लिए नगर निगम की टीम फील्ड में पहुंची। इधर ग्राम पंचायतों द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर आदि हटवाए हैं।मंगलवार सुबह नगर निगम निगम की टीम जेसीबी, एक वाहन और कुछ कर्मचारियों के साथ शनवारा, जय स्तंभ सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंची और कार्रवाई की।इधर चुनावी तैयारी तेजी से की जा रही है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता के नियमों से राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया है तो वहीं दिव्यांग मतदाताआंे का पंजीयन और ई-रोल में मैपिंग को लेकर चर्चा की गई ताकि सुविधाजनक तरीके से मतदान कराया जा सके।