बुरहानपुर । बुरहानपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में ग्राम लोनी के एक मजदूर अपने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के साथ लालटेन लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। मामला ग्राम लोनी का है। जहां बिजली विभाग ने मजदूर के घर की लाइन काट दी। एक मजदूर अपने परिवार को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचा। जहां उन्होंने इलेक्ट्रिक बिल प्रति माह 4000 से 5000 रुपए की आने की शिकायत की । शिकायत करता ने बताया कि में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हु। मेरे परिवार में कुल 8 सदस्य है दो छोटी लड़की एक भाई विकलांग है जैसे तैसे करके गुजारा करते है । ऐसे में प्रति माह बिल 4000 से 5000 आ रहा है। जिससे मेरा परिवार अंधेरे में रहने पर मजबूर हो गया है । जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है साथ ही मच्छरों के कारण आएदिन बच्चो को बुखार आ रहा है कई बार हमने बिजली विभाग में शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई। निर्धन समाधान सावड़े किसानों के पास खेत में मजदूरी कर के अपने परिवार का गुजारा करता है । पहले ही देश में महंगाई आसमान छू रही है । ऐसे में बिजली विभाग अधिक राशि का बिल हमारे हाथ मे थमा देर है ।बच्चियां तो सरकारी स्कूल में जाती है परंतु घर में अंधेरा होने के कारण बहुत डर भी लगता है अंधेरे में बच्चियों कैसे पढ़ पाएगी।