बुरहानपुर।बुरहानपुर के सिंधी बस्ती से गणपति थाने तक का बाईपास मार्ग जब से बना है तब से तीन बार इस मार्ग पर पेचवर्क किया जा चुका है और पूर्व में रहे कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा दोबारा इस मार्ग का निर्माण करने के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी जिसके तहत मार्ग का निर्माण हुआ लेकिन यह मार्ग पर बनी पुलिया शिकस्ता हो चली है पुलिया के सलिये बाहर निकल रहे हैं जो बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे रहे हैं गौरतलब है कि पूर्व में ठेकेदारों द्वारा इस मार्ग को बनाने में भारी लापरवाही बरती गई है । स्थानीय लोगों ने इसके लिए कई बार आवेदन, निवेदन, ज्ञापन देकर शासन का इस ओर ध्यान दिल वाया था जिसके बाद इस मार्ग को फिर से करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण किया गया लेकिन पुलिया की सीखस्ता हाल फिर से मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है अकरम पठान ने बताया कि इस पुलिया को बनने को अभी 2 साल ही बीता है और अभी से पुलिया खराब हो गई है पुलिया पर लोहे के सलिया बाहर निकल आ गाए हैं जो बारिश के वक्त पुलिया के इन गड्ढो में पानी भर ने से वाहन चालकों को दिखाई नही देता है । जिससे वाहन चालकों के साथ दुर्घटना होने की संभावना है