स्कूलों में प्रयोगशालायें व्यवस्थित रूप से संचालित रहें
–कलेक्टर सुश्री मित्तल
कलेक्टर ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं हाईस्कूल पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया ।
साथ ही छात्रावासों में व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश दिए
बुरहानपुर। कलेक्टर भव्या मित्तल लगातार जिले के छात्रावासों/विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही है। निरीक्षण की श्रृंखला में दूसरे दिन गुरूवार को भी कलेक्टर ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय व सुभाष हाईस्कूल स्कूल, हरीरपुरा हायर सेकेण्डरी स्कूल आदि विद्यालयों का जायजा लिया।
उन्होंने प्रयोगशाला, क्लासेस सहित अन्य कक्षों का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि, स्कूलों में प्रयोगशालायें व्यवस्थित रूप से प्रारंभ हो जायें। कलेक्टर ने सुभाष स्कूल परिसर के छात्रावासों का भी अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थायें व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। संबंधित छात्रावासों को नये भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी, रविन्द्र महाजन सहित अन्य अधिकारीगण व स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh