बुरहानपुर में मंगलवार को नगर निगम का बजट सम्मेलन इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम हॉल में हुआ । जहां पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेसी पार्षदों ने 4 माह बाद सम्मेलन आयोजित किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। बुधवारा वार्ड पार्षद शाहिद जाकीर जाकिर बंदे ने अनोखा प्रदर्शन किया। बुधवारा वार्ड पार्षद ने गड्ढों का फोटो लगा बैनर पहनकर सम्मेलन में पहुंचे। जिस पर लिखा था-महापौर नगर निगम का एक साल बदहाल। महापुरा माधुरी अतुल पटेल ने सम्मेलन आयोजित न करने, सीवरेज, गढ्डों की समस्या को स्वीकारते हुए कहा की मैं एक साल से कोई काम नहीं कर पाई हूं, साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया। शहर में सीवरेज और पेयजल परियोजना का काम चल रहा है। इसके कारण सड़कें नहीं बनाई गई है। काम पूरा हो जाने पर जल्द से जल्द सड़के बनाने का काम चालू कर देगे । वही कांग्रेस नेताओं ने निगम की कार्यप्रणाली पर जमकर आक्रोश जताया।
बजट सम्मेलन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नगर निगम ने आठ हजार फायदे का बजट तैयार किया था। जिसे पेश किया गया। बजट में एक अरब 68 करोड़ 73 लाख 67 हजार रूपए आय और एक अर 68 करोड़ 73 लाख 59 हजार रूपए का व्यय होगा। इसमें 1.41 करोड़ रूपए का प्रस्ताव 48 वार्डों में विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए रखा गया है। हर वार्ड में 3-3 लाख रूपए से जरूरी मरम्मत कार्य के लिए निविदा बुलाई गई है। बुरहानपुर नगर निगम बजट सम्मेलन में निगम अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान
बार बार सीट पर बैठने का कहती रहीं लेकिन विपक्षी पार्षद समस्याओं को लेकर आक्रोश जताते रहे । बुधवारा वार्ड पार्षद जाकीर बंदा ने कहा आज हम बैनर पहनकर आए हैं अगर शहर में विकास के काम जल्द से जल्द चालू नहीं किया गया तो आगे आंदोलन किया जाएगा।