नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुलकोट क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कराने को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है, पुलिया का घटिया निर्माण होने से पुलिया पानी के बहाव से टूट गई, ग्रामीणों ने पुलिया के गड्ढे में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया है।
बता दे की क्षेत्र के मुंडिया माल, मगरिया माल, सैलानी बाबा मिट्ठू माल जाने वाला रूपारेल नदी में पुलिया बह गयी जिसमे ठेकेदार द्वारा भारी भ्र्ष्टाचार करने का मामला सामने आया है। यह पुलिया पानी मे बहकर टूट जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने के।लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नेपानगर विधानसभा क्षेत्र ग्राम धूलकोट में सोमवार शाम ग्रामीण पुलिया के गड्ढे में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन के बाद मिलकर में नदी से ही पत्थर उठाकर पुलिया के बीच के हिस्से में डालकर उसे व्यवस्थित किया। क्षेत्र के ग्रामीणों में इस पुलिया को लेकर अब चुनाव बहिष्कार करने की बात कह डाली। ग्रामीणों ने कहा जब तक अच्छे पुलिया का निर्माण नही हो जाता हम आने वाली चुनाव में वोट नही करेंगे। इनका कहना है सिर्फ यह पुलिया नही टूटी है, इस क्षेत्र में 3 जगह पुलिया टूटी है, लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है। क्षेत्र वासियों ने पुलिया नही तो वोट नही के नारों के साथ चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।