बुरहानपुर। सभी सुविधाओं से लैस वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट स्क्रीन, विभिन्न विषयों की किताबें, मैप्स, मंथली मैगजीन एवं कॉम्पिटीटिव एग्जाम की पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु पुलिस लाइन परिसर में ही सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस लाइनों में लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी शुरू करने का नवाचार किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) राकेश गुप्ता एवं निमाड़ रेंज डीआईजी चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में आज शाम रेणुका पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिबन काटकर लर्निंग सेंटर की ओपनिंग की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस द्वारा बच्चों को लर्निंग सेंटर का अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए संबोधित किया गया। रेणुका पुलिस लाइन में वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के पढ़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉल तैयार किया गया है। बच्चो के बैठने हेतु आरामदायक स्टडी चेयर्स , पढ़ाई के लिए ग्लोब, मैप्स, सभी विषयों की किताबें, मंथली मैगजीन, फिक्शन/नॉन फिक्शन नॉवेल उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं पुलिस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग ,नर्सिंग, इंजिनियरिंग एग्जाम आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए गणित, इतिहास, पॉलिटी, भूगोल , विज्ञान, हिंदी ,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, खेलकूद, सम सामयिक आदि विषयों की किताबें तथा मंथली या इयरली मैगज़ीन, मोटिवेशनल बुक्स,इंटरव्यू की तैयारी हेतु बुक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही लर्निंग सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट स्क्रीन भी उपलब्ध रहेगी जिस पर बच्चे एजुकेशनल विडियोज देख सकेंगे। पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर शुरू होने से बच्चों एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है। लर्निंग सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री आयुष अलावा, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार, सूबेदार सुश्री राधा यादव सहित पुलिस लाइन के बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहें।