मध्य प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन 9 अगस्त सुबह 10:00 बजे पाटीदार वाडी गोकुल मिडवे के सामने गणपति नाका पर आयोजित किया गया।
चिकित्सक सम्मेलन में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर सुबोध पाटिल जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ बुरहानपुर के साथ शेरा भैया ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त चिकित्सकों, आयुष चिकित्सकों को कांग्रेस की रीति-निति से रूबरू करवा कर एवं आगामी भावी सरकार की नितियो से भी अवगत करवाया।
डॉक्टर सुबोध पाटिल जी ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर भूत एवं वार्ड अध्यक्ष पद पर चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, इन सभी को शेरा भैया ने नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में डॉ गिरीश श्रॉफ ने आयुष चिकित्सकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए विधायक शेरा भैया से अनुरोध किया से आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र में आयुष चिकित्सकों की मांगों को सम्मिलित किया जाए, साथ ही डॉक्टर शबीना शोएब द्वारा कहा गया कि दूसरे राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी आयुष चिकित्सकों को एलोपैथी में प्रैक्टिस करने का अधिकार कांग्रेस सरकार आने पर देना चाहिए। विधायक शेरा भैया ने आश्वासन दिया है कि वे कमलनाथ जी से मिलकर हमारी मांगों को वचन पत्र में जुड़वाने का पूरा प्रयास करेंगे और कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी का निराकरण भी करवाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉक्टर मिसल विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने शायराना अंदाज में किया गया। कार्यक्रम के पश्चयात सभी चिकित्सकों एवं पत्रकार बंधुओ को भोजन प्रसादी हेतु आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 175 डॉक्टर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कार्यकारी जिला अध्यक्ष ठाकुर हर्षित सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. तारिक साहब, कांग्रेस के शाहपुर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण टैंभूर्णी, ,अशोक शर्मा जी, केडी पटेल, डॉ अरुण कपूर, डॉक्टर रोहिणी पाटीदार, डॉ शबीना शोएब, डॉ.नईमा साइकिल वाला, ह्यूमन राइट्स ज्वाइन प्रदेश ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ राकेश राठौर, मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र चौक से, के.डी पटेल,डॉ.पाटिल साहब, आदि शामिल हुए।