बुरहानपुर। बुरहानपुर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने गुरूवार को अपना नामांकन जमा किया। वह बैलगाड़ी से नामांकन रैली लेकर अपने निवास से निकले। रैली शहरभर में घूमने के बाद दोपहर एक बजे शिवकुमार सिंह चौराहा प्रतिमा स्थल पहुंची। यहां शेरा भैया सहित अन्य ने शिव भैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से नामांकन जमा कराने पहुंचे। वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रियांक सिंह ठाकुर गधे पर बैठकर नामांकन जमा कराने पहुंचे। उन्होंने कहा-नेता जनता को 5 साल तक गधा समझते हैं इसलिए हम गधे पर बैठकर नामांकन जमा कराने पहुंचे हैं।
बैलगाड़ी पर निकले सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,
कहा सरकार ने पेट्रोल डीजल इतना मंहगा कर दिया
इधर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया का बैलगाड़ी से नामांकन जमा कराने पहुंचना चर्चा का विषय रहा। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि आम आदमी और हम खुद भी उसे सहन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए आज बैलगाड़ी से पहुंचे। इस दौरान लोगों देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे भी लगाए।
हर्षवर्धन सिंह चौहान भी मुर्हूत का नामांकन जमा कराने पहुंचे
गुरूवार दोपहर एक बजे निर्दलीय प्रत्याशी के बतौर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान मुर्हूत का नामांकन जमा कराने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा जनता का सेवक हूं। जनता के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं। वहीं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी समर्थकों के साथ मुर्हूत का नामांकन जमा कराने पहुंची।