बुरहानपुर।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति, व्यवस्था का विश्वास पैदा करने और पुलिस की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के लिए कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बीएसएफ, सीआईएसएफ की आर्म्ड फोर्स के साथ मिलकर मंगलवार शाम फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बल जिसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ की सशस्त्र कंपनियां भी चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिले में आई हुई है। शहरवासियों में सुरक्षा, शांति का भाव पैदा करने के लिए पुलिस-प्रशासन की चुनाव को लेकर पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है। मंगलवार शाम जिला कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में शहर में फ़्लैग मार्च निकाला गया।
यहां से निकला फ्लैग मार्च
– मंगलवार शाम फ्लैग मार्च जय स्तंभ से शुरू होकर मंडी चौक, सुभाष चौक, मिलन तिराहा, गांधी चौक, कमल चौक, पुराना जिला अस्पताल, शिव कुमार प्रतिमा से होते हुए जय स्तंभ पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके बाद गणपति नाका क्षेत्र, लालबाग क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाले गए। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, थानों के थाना प्रभारी, बीएसएफ, सीआईएसएफ की सशस्त्र कंपनियों का फोर्स शामिल हुआ।