मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 28.07.23 को पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम में की गई थी घोषणा
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिनांक 04.08.23 से आदेश जारी कर दिनांक 07.08.23 से जिलों में जमीनी स्तर पर प्रदेश भर में किया जा रहा है साप्ताहिक अवकाश लागू।*
थानों पर पदस्थ पुलिसकर्मियों को भी अब सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की गई थी। जिसके संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा प्रदेश भर में लागू किए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए थे। जिसके पालन में जोन स्तर पर साप्ताहिक अवकाश लागू करने संबंधी आदेश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए थे। जिसके तारतम्य में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर जिले में थानों पर पदस्थ पुलिस स्टॉफ के लिए दिनांक 07.08.23 से साप्ताहिक अवकाश शुरू किया जा रहा है। जिले में पुलिस स्टॉफ को साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने हेतु सभी थानों में अवकाश का रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिल सकेगा। थाना प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया जाएगा। वहीं थाना स्टॉफ में आरक्षको से लेकर उप निरीक्षकों को अवकाश रोस्टर के अनुरूप थाना प्रभारी द्वारा दिए जाएंगे। थानों के थाना प्रभारी के अवकाश पर होने पर उनसे तत्काल बाद के वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी होंगे। सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने से पुलिस स्टॉफ को राहत मिलेगी। लगातार ड्यूटी करने से पुलिसकर्मियों में सतत मानसिक तनाव बना रहता है। जिसका उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अब अवकाश मिलने से वे अपने परिवार को समय दे पाएंगे। साप्ताहिक अवकाश शुरुआत होने से जिले के पुलिस स्टॉफ में हर्ष व्याप्त है।