कमियां मिलने पर संबंधितों को दिया धारा 32 के तहत नोटिस
बुरहानपुर जिले में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं होटलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभाग द्वारा शाहपुर स्थित विभिन्न होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिन होटलों में कमियां पायी गई उन होटल संचालकों को नोटिस जारी किये गये। यह जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डावर ने दी। उन्होंने बताया कि, नोटिस का जवाब संतुष्टिपूर्वक नहीं मिलने पर संबंधित होटलों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान वेंकटेश नमकीन कॉर्नर से मोहनथाल, बीकानेर करणी रेस्टोरेंट्स से नमकीन, सांईनाथ टेस्टी कॉर्नर से मावे के नमूने लिये गये। वहीं मावली रेस्टोरेंट/होटल, कमल राज ढाबा शाहपुर, जय महाकाली ढाबा रेस्टोरेंट, आनंद सागर रेस्टोरेंट, कनक होटल रेस्टोरेंट तथा न्यू राठौड़ होटल के संचालकों को धारा 32 का नोटिस दिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर रूप से जारी रहेंगी।