कक्षा 12 वीं में अव्वल दर्जे से उत्तीन होने वाले छात्र छात्राओं को ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को स्कूटी का वितरण खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं में अव्वल दर्जे से उत्तीन होने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना अंतर्गत प्रदेश में करीब 80 करोड रुपए की लागत की ई स्कूटी का वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है। बुरहानपुर में गुर्जर भवन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 93 छात्र-छात्राओं को ई स्कूटी का वितरण किया, ई- स्कूटी मिलने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि यहां बहुत खुशी की बात है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं में अव्वल दर्जे से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को की ई- स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया हर मां-बाप यह सपना होता है कि हमारे बच्चे कॉलेज जाए तो स्कूटी मोटरसाइकिल पर जाए लेकिन उसे मां-बाप का सपना इसलिए सहरकार नहीं हो सकता क्योंकि उनके पास स्कूटी खरीदने के पैसे नहीं होते हैं। ऐसे होनहार बच्चों के लिए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करी हमारी सरकार जो घोषणाएं करती है वहां पूरी करती है।