बुरहानपुर । खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के साथ लोकसभा सदन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। प्रधान मंत्री से तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में स्थापित हो रही आदि गुरू शंकराचार्य जी की मूर्ति के लोकार्पण एवं ओकारेश्वर जल विद्युत परियोजना के बैक वाटर में स्थापित हो रहे 600 मेगावाट के सोलर फ्लोटिंग प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में पधारने हेतु आमन्त्रित किया।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के बाद अब खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक ‘एकात्मधाम’ को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों एकातमधाम ओंकारेश्वर पहुंचकर प्रतिमा निर्माण के कामों का अवलोकन कर प्रतिमा निर्माण कार्य की समीक्षा की थी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि ‘दुनिया में जितनी भी समस्याएं है, उनका समाधान अगर कहीं है तो आदिगुरु शंकराचार्य के अद्वैतवाद के सिद्धांत में। दुनिया को शाश्वत शांति का संदेश ओंकारेश्वर से देने के लिए यहां शंकराचार्य प्रकल्प अंतर्गत उनकी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है।’
पीएम मोदी जी ओंकारेश्वर आएंगे, तब आदि शंकराचार्य की बाल्य अवस्था की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. भव्य प्रतिमा के लिए 54 फीट का आधार स्तंभ बन रहा है। ओंकारेश्वर में लगभग 2 हज़ार करोड़ से एकात्मधाम बन रहा है। 28 एकड़ में इसकी स्थापनी होगी। एकात्मधाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के साथ एक संग्रहालय परिसर भी होगा. यह पारंपरिक मंदिर स्थापत्य शैली के अनुरूप होगा। संग्रहालय में 3D होलोग्राम प्रोजेक्शन गैलरी, कलाकृतियां, स्क्रीन थिएटर और ‘अद्वैत नर्मदा विहार’ नाम से वर्चुअल नाव की सवारी होगी। इसमें लोग आचार्य शंकर की महान शिक्षाओं का ऑडियो-विजुअल यात्रा के जरिए आनंद ले सकेंगे. अद्वैत वेदांत से संबद्ध आचार्य शंकर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट वेदांत के अद्भुत सिद्धांत का विस्तृत अध्ययन, बेहतर तरीके से उन्हें समझना और साझा करने के लिए एक केंद्र के तौर पर काम करेगा।