spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिकमतदाताओं को जागरूक करने हेतु 3 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ,कलेक्टर ने किया...

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 3 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ,कलेक्टर ने किया ‘‘हम वोट करेंगे‘‘ म्यूजिक वीडियो का विमोचन

बुरहानपुर । मतदान प्रतिशत बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है। यह बात आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय विभाग के तत्वावधान में पुराना नेहरू अस्पताल के समीप तीन दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कही। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने शुभारंभ अवसर पर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर सभी आगे आकर मतदान अवश्य करें, क्योंकि मजबूत लोकतंत्र में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने वोट की महत्वता समझते हुए 17 नवम्बर, 2023 को मतदान अवश्य करें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा तैयार किये गये मतदाता जंक्शन-हर वोटर का अपना स्टेशन पर हस्ताक्षर भी किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री डी.एस.परमार ने भी हस्ताक्षर करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर ने उपस्थितजनों को मतदान की शपथ दिलाई।
‘‘हम वोट करेंगे‘‘ म्यूजिक वीडियो का हुआ विमोचन
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने मतदाताओं को प्रेरक संदेश एवं जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘हम वोट करेंगे‘‘ म्यूजिक वीडियो का विमोचन भी किया। यह जिला प्रशासन की अनोखी पहल है। म्यूजिक वीडियो में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदान करने की अपील की जा रही है। यह म्यूजिक वीडियों ‘‘हम वोट करेंगे‘‘ का निर्माण जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में ताप्ती फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। इस म्यूजिक वीडियों की मुख्य विशेषता यह है कि, यह हिन्दी भाषा के साथ-साथ क्षेत्रीय बोलियों व अन्य भाषाओं को समाहित किये हुए है। वीडियो में आवाज प्रकाश केदारे ने दी है तथा गीत के लेखक मुकेश दरबार है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!