बुरहानपुर में एक बार फिर मानसून ने दस्तक दी है गुरुवार दोपहर से लागतर पानी बरस रहा है क्षेत्र में हो रही बारिश से जहा लोगो को उमस ओर गर्मी से राहत मिली है वही बुरहानपुर का एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां थोड़ी सी ही बारिश से जल भराव हो जाता है।
बुरहानपुर शहर के मंडी रोड से लेकर आलमगंज तक का रोड कई वर्षों से जरा सी बारिश में नदी में तब्दील हो जाता है जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव बुधवारा निवासी लोगो को होता है कई बार तो लोगो के घरों तक मे रोड का गंदा पानी आ जाता है जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्र वासी निगम अफसरों पार्षदों को कर चुके है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि समस्या जस की तस बनी हुई है हर साल बारिस में जल भराव से हमे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है यह तक कि बारिश में मेहमान भी हमारे यहां आने से कतराते है रोड पर पानी और कीचड़ से हम लोग बहुत परेशान हैं कही बार तो रिस्तेदारों के घर पर रहने को मजबूर होना पड़ता है।
बुरहानपुर का एक मार्ग ऐसा भी है जहां कुछ मिनटो की बारिश से रोड पर बाढ़ सी आ जाती है जिससे सड़क नदी में तब्दील हो जाती है । कई वर्षों से यह मार्ग हर साल वर्षा के मौसम में कुछ मिनटों की बारिश से ही इस मार्ग पर बाढ़ आ जाती है जिसके कारण रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही मार्ग से लगे हुए घरों में पानी भी घुस जाता है जिसके कारण लोगों का काफी नुकसान भी होता है । पानी के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त भी हो चुके है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम मार्ग को अनदेखा कर रही है। जिसके परिणाम रहवासियों को भुगतना पड़ता है।
नगर निगम द्वारा इस मार्ग से लगी नालियों की सफाई तो की जाती है लेकिन इस मार्ग पर पानी भरने का करण पता करने में नगर निगम असफल दिखाई देती है। लगभग 10 से 20 वर्षों से यहां हर बारिश के मौसम में रहवासियों को परेशानीओ का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर पानी जमा होने के कारण कई लोगों ने अपने मकान को ताला लगा कर सिटी के बाहर किराए से रहने पर मजबूर हो गए हैं। क्योंकि इस मार्ग पर पानी जमा होने के कारण आवा जाहि पूरी तरीके से बंद हो जाती है ।