दो बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है हर्षवर्धन सिंह चौहान बुरहानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दल उम्मीदवार हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उनके साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रमेश पाटीदार ने भी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को इस्तीफा भेज दिया है हम आपको बता दें कि हर्षवर्धन सिंह चौहान दो बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र है जो इस वक्त बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटे हुए हैं तो वहीं उनके समर्थन में निर्दलीय हिंदूवादी नेता प्रियंक ठाकुर ने भी अपना फार्म उठा लिया है और हर्षवर्धन सिंह चौहान को समर्थन दिया है भारत जनता पार्टी के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई उम्मीदवार अर्चना चिटनिस के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के साथ मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे हैं बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा से हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी टिकट की दावेदारी की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को टिकट दिया इसके बाद हर्षवर्धन सिंह चौहान निर्दलीय चुनाव में उतर गए मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पॉलिटिकल डायरी में लिखा है कि कोई व्यक्ति आपका वोट पाने का अधिकार केवल इसलिए नहीं रख लेता है कि वह किसी अच्छी पार्टी का सिंबल लेकर खड़ा हुआ है यदि व्यक्ति खराब हो तो खराब व्यक्ति को गलत व्यक्ति को पार्टी से टिकट दिया हो तो कार्यकर्ता मतदाताओं का यह अधिकार बनता है कि वह उसे व्यक्ति की जगह किसी और रनिंग व्यक्ति जो अच्छा व्यक्ति मैदान में उतरा है उसे जीताऐ और इस प्रकार के निर्णययों का पार्टी का अपने मत के द्वारा जवाब दें इस विचारधारा आदर्श को लेकर मैं निर्दलीय चुनाव में उतरा हूं जनता के आदेश पर चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हुआ हूं मैं चुनाव लड़ रहा हूं और इसलिए मैं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फॉर्म भरा है जिसको लेकर मैं आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है उसके कॉपी जिला अध्यक्ष को भी सौंप दी है और सोशल मीडिया पर भी डाल दी है वही हिंदूवादी नेता प्रियंका ठाकुर ने भी कहा कि उन्होंने साधु संतों के कहने पर हर्षवर्धन सिंह चौहान को अपना समर्थन दिया है