बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला के विभिन्न मंडलों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत टोली बनाकर पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित किया जा रहा है। गुरुवार को बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम बहादरपुर में अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षवर्धन सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, अभियान के सह प्रभारी सौरभ पाटिल सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
श्री चौहान ने कहा माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले असंख्य वीर-वीरांगनाओं की पावन स्मृतियों को जीवंत रखने, उनको सम्मान देने के लिए शुरू हुआ मेरी माटी मेरा देश अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है।
देश की मिट्टी, उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेट कर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती है। कार्यक्रम पश्चात् पौधारोपण किया गया।
अभियान के जिला प्रभारी ओम चौकसे ने बताया कि नेपानगर विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में हर घर से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित किया गया। स्कूलों में छात्राओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। गांव और वॉर्डों में पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी ली गई। श्री चौकसे ने कहा यह मिट्टी और अक्षत गांव से मण्डल, फिर जिला और क्षेत्र से होती हुई प्रदेश पहुंचेगी। प्रदेश भर से एकत्रित मिट्टी और चावल को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुँचाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है।