बुरहानपुर । बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालमाटी में प्राइमरी माध्यमिक स्कूल भ्रष्टाचार की भेट चड़ रही है। सूत्रों के अनुसार 2 साल से स्कूल का दरवाजा नहीं खुला फिर भी हर महीने स्कूल टीचरों की पेमेंट निकल जा रही है । जहां सरकार शिक्षक के लिए करोड़ रुपये खर्च कर रही है तो वही सरकारी अधिकारी इन पैसों पर मौज कर रहे हैं आए दिन कई सरकारी स्कूलों में भवन की शिकायत तो कहीं टीचरों की शिकायत मिल रही है । लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और लगातार स्कूल भ्रष्टाचार और घोटालों की भेंट चड़ रहा है ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम कालमाटी का है जहां पर प्राइमरी माध्यमिक स्कूल 2 साल से बंद पड़ी है परंतु स्कूल टीचरों की पेमेंट हर महीने निकल जा रही है आपको बता दे की यहा 2 प्रमानेट और 3 अतिथी शिक्षक है।जिसमे एक शिक्षक शराब के नशे में रहता है और स्कूल जाता ही नहीं स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों ने बताया 2 साल से स्कूली खुली ही नहीं और उसके बाद भी स्कूल के टीचरों का पेमेंट कैसे निकाला गया, जन शिक्षक और अधिकारीयो की मिली भगत से इनका पेमेंट निकाली जा रही है । गिरमीणो की मांग है कि ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करके पैसा वसूला जाए, कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी ने बताया शिक्षा विभाग में भी ऐसे कुछ टीचर है ग्रामीण बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं भाजपा सरकार में लुट मची हुई है,दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए , कलेक्टर ने कहा जांच करके उचित कार्रवाई की जाएंगे, शिक्षा अधिकारी ने कहा टीचरों का पेमेंट निकलने वाले और जन शिक्षकों ने गलत रिपोर्ट देने पर इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी